CBSE has released the result of Class 12. However, no official notice was issued this time by the board to release any result. Currently the result is available on the official website of CBSE board cbseresults.nic.in. It has been said by CBSE that no merit list will be released this time. This year 237901 students took part in the Delhi area, out of which 224552 students have passed, i.e. 94.39 percent of the total students have passed. The #cbseresults2020 hashtag is trending top on Twitter when the sudden result is declared. A lot of memes and jokes are becoming viral on Twitter.
CBSE ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. हालांकि इस बार बोर्ड की ओर से कोई रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी. फिलहाल रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है. CBSE की ओर से कहा गया है कि इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी. इस साल दिल्ली क्षेत्र में 237901 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें 224552 छात्र पास हुए हैं यानी कुल 94.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं. अचानक रिजल्ट घोषित होने पर ट्विटर पर #cbseresults2020 हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर खूब मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं.
#CBSEResult #Memes #Student